ब्रिटेन में दो वर्षीय एक बच्चे को अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान वेटर की गलती से व्हिस्की पीने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया.
समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार स्वांसी शहर में सोनी रिज ने रेस्टोरेंट में फलों का जूस समझकर व्हिस्की पी ली. सोनी जब अजीब सा मुंह बनाने एवं कुर्सी पर छटपटाने लगा तो उसकी मां ने जूस पिया. तब मालूम हुआ कि उसमें व्हिस्की थी. इसके बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों के निरीक्षण में रखा गया. वह अब सामान्य है.
रेस्टोरेंट में इस मामले की जांच की जा रही है. बच्चे की 34 वर्षीय मां नीना रिज ने कहा कि उन्होंने बेटे के लिए नींबू-पानी का ऑर्डर दिया था, जो उसे बड़ा पसंद था. उन्होंने कहा, 'हमने देखा कि वह जब भी इसे पीता अजीब सा मुंह बनाता था. मैंने उससे गिलास लेकर पीया तो मेरे सीने एवं गले में जलन होने लगी. सोनी कम से कम दस घूंट पी चुका था. उसपर नशा पूरी तरह चढ़ गया था.'
नीना ने कहा, 'मुझे गुस्सा आ गया और मैंने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के प्रबंधकों से की लेकिन उन्होंने इसे पीने के बाद ही विश्वास किया.' रेस्टोरेंट ने बाद में माफी मांग ली.