1. हामिद अंसारी को दोबारा मौका?
उपराष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार का शनिवार को ऐलान होगा. कांग्रेस कोर समिति की बैठक में हामिद अंसारी के नाम को हरी झंडी दे दी गई, लेकिन औपचारिक ऐलान आज होने वाली यूपीए की बैठक में होगा. ममता को छोड़ पूरे यूपीए ने कांग्रेस का साथ देने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन एनडीए में भ्रम की स्थिति को देखकर यही लगता है कि मामला राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही होगा.
2. तृणमूल कांग्रेस यूपीए की बैठक में शामिल होगी
यूपीए की बैठक में तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तो शामिल नहीं होंगी लेकिन उनकी तरफ से रेल मंत्री मुकुल रॉय मीटिंग में हिस्सा लेंगे.
3. गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले में महिला आयोग का दौरा
गुवाहाटी में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्यमंत्री गोगोई ने कमेटी बनाकर जांच के आदेश भी दिए हैं. इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल आसाम जाएगा.
4. भुवनेश्वर में रामदेव
योग गुरु रामदेव आज भुवनेश्वर दौरे पर हैं. रामदेव मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलेंगे. इस बीच उनकी एक पब्लिक मीटिंग है और शाम में प्रेस कांफ्रेंस भी होगी.
5. पटना दौरे पर संगमा
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी.ए. संगमा अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए पटना दौरे पर जाएंगे. उनका यहां बीजेपी विधायकों से मिलने का कार्यक्रम है. मजेदार बात यह है कि यहां मिलकर सरकार चला रहे जेडीयू व बीजेपी अलग-अलग उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं. जेडीयू प्रणब मुखर्जी का समर्थन कर रहा है, जबकि बीजेपी संगमा के समर्थन में है.