scorecardresearch
 

24 जून 2012: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
माही
माही

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement

09.16 PM: हरियाणा सरकार ने घोषणा की कि चार साल की माही के एक बोरवेल में गिर जाने से मौत के मामले की मजिस्‍ट्रेट जांच करायी जाए.

08.46 PM: मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे को लेकर असमंजस की उस वक्त खत्म हो गई जब मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मोहम्मद मुरसी को विजेता घोषित किया गया. उन्होंने हुस्नी मुबारक के शासनकाल में प्रधानमंत्री रहे अहमद शफीक को पराजित किया.

07.45 PM: कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी के पेंटिंग यूनिट में आग लग जाने से 150 से अधिक डिब्बे जल गए.

06.45 PM: हरियाणा: समसपुर गांव में एक पिकअप वैन के खड़े डंपर से टकरा जाने से एक ही परिवार के छह लोगों सहित आठ व्यक्तियों की मौत हो गई.

05.56 PM: लोकपाल विधेयक पर आम सहमति बनाने के लिये सोमवार फिर से कवायद शुरू हो सकती है और एक संसदीय समिति लोकपाल गठित करने लिये नये सिरे से विचार करेगी.

Advertisement

04.46 PM: हाकी इंडिया के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि खेल संस्था द्वारा दी गयी शुरूआती सूची में मैनेजर के रूप में फिजियो डेविड जान का नाम लिपि की गलती के कारण हुआ.

03.56 PM: गृह सचिव आर. के. सिंह ने कहा, आग से किसी दफ्तर को नुकसान नहीं.

03.10 PM: दिल्‍ली: आग बुझने के बाद गृहमंत्री पी. चिदंबरम दफ्तर पहुंचे.

02.45 PM: दिल्‍ली: गृह मंत्रालय में लगी आग पर काबू पाया गया.

02.24 PM: दिल्‍ली: नार्थ ब्‍लॉक में आग लगी, बचाव जारी.

02.20 PM: मानेसर में डीएम पीसी मीणा ने कहा, माही नहीं बच पाई.

01.54 PM: माही के साथ उसके परिजनों को भी अस्‍पताल ले जाया गया.

01.45 PM: गुड़गांव: अस्‍पताल ले जाई गई माही, जांच जारी.

01.38 PM: गुड़गांव: बोरवेल से बाहर निकाली गई माही. माही को एंबुलेंस से ले जाया गया.

01.32 PM: बीजेपी नेता बलवीर पुंज ने कहा है कि नरेंद्र मोदी में प्रधानमंत्री बनने की योग्‍यता है. उन्‍होंने कहा कि मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ना संभव है.

11.50 AM: दिल्‍ली में अनशन पर बैठे आईपीजी के पायलट, बर्खास्‍त पायलटों की बहाली की मांग.

11.29 AM: गुड़गांव: अब से कुछ ही देर में बोरवेल से निकलने वाली है माही.

11.05 AM: गुड़गांव: बचाव टीम ने बोरवेल में फिर डाला कैमरा.

Advertisement

09.02 AM: गुड़गांव: कुछ ही देर में बाहर आ सकती है माही, घटनास्‍थल पर एम्‍बुलेंस और डॉक्‍टरों की टीम मौजूद.

07.32 AM: किसी भी वक्‍त मासूम माही बोरवेल से बाहर आ सकती है.

Advertisement
Advertisement