देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09.38 PM: बाल ठाकरे से मिले प्रणब मुखर्जी, शरद पवार.
07.45 PM:कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक खत्म. उपराष्ट्रपति पद के लिए हामिद अंसारी हो सकते हैं यूपीए के उम्मीदवार. शनिवार को होगा ऐलान.
07.23 PM: परवेज की नजर प्रॉपर्टी पर थीः नादिर शाह पटेल.
07.15 PM: हिमाचल प्रदेश में गुटखा खरीदना और बेचना बैन.
07.12 PM: नोएडा सेक्टर-5 में घर से 8 साल की बच्ची का शव मिला.
07.04 PM: गाजियाबाद के भोपुरा की वारदात. अपहरण के बाद मासूम का कत्ल. 23 जून को 14 साल के विशाल का अपहरण हुआ था. पहले 25 लाख की फिरौती मांगी गई. पुलिस को खबर देने पर बच्चे का कत्ल. बाद में हड्डियों के लिए 10 लाख की फिरौती मांगी गई.
07.00 PM: गाजियाबादः अपहरण के बाद मासूम का कत्ल
06.12 PM: सोनिया की डिनर पार्टी में ममता बनर्जी का आने से इनकार. सोनिया के राजनीतिक सचिव ने ममता बनर्जी को फोन किया.
05.20 PM: रोहतकः अपना घर केस की सीबीआई ने जांच शुरू की. आरोपी जसवंती और जयभगवान के खिलाफ चलेगा केस.
05.10 PM: श्रीलंका दौरे पर जाएंगे इरफान पठान, चोटिल होने के कारण आर विनय कुमार टीम से बाहर.
04.28 PM: पश्चिम बंगाल में छात्रा से बदसलूकी का केस. प्रधानमंत्री को नोटिस भेजा जाएगा. कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका.
04.20 PM: SMS पर TRAI का फैसला खारिज. दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला खारिज किया. TRAI ने दी दिन में 200 एसएमएस भेजने की सीमा तय की थी.
04.05 PM: महंगाई को मौसम से जोड़ना ठीक नहीं: हरीश रावत.
03.35 PM: गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि गुवाहाटी में छेड़छाड़ मामले में पुलिस के बयान के खिलाफ कार्रवाई हो साथ ही इस मामले में चिदंबरम असम के CM से भी बात करेंगे.
03.22 PM: छेड़छाड़ मामलाः महिला आयोग टीम कल जाएगी गुवाहाटी. महिला आयोग ने इस पूरे मामले की निंदा की है.
01.51 PM: कॉमनवेल्थ खेलों के घोटालों में फंसे सुरेश कलमाड़ी को लंदन ओलंपिक जाने की इजाज़त मिली. पटियाला हाउस कोर्ट ने दी इजाज़त.
01.16 PM: दिल्लीः द्वारका-नोएडा रूट की मेट्रो में देरी. तकनीकी खराबी के चलते हुई देरी.
12.16 PM: गुवाहाटी में बच्ची से छेड़छाड़ मामले में असम के डीजीपी जे एन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि मौके पर पुलिस आधे घंटे में पहुंच गई साथ ही कहा कि चार की गिरफ्तारी हुई और बाकियों की तलाश जारी है.
12.16 PM: गुवाहटी में बच्ची से छेड़छाड़ मामले में SSP ने कहा कि बेवजह दिल्ली की मीडिया इस घटना को तूल दे रही है.
12.14 PM: पटनाः सिमरी बख्तियार में बच्चे की पिटाई मामले में विपक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग
11.59 AM: श्रीनगर में निषेधाज्ञा, अलगाववादी नेता नजरबंद.
11.03 AM: भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का परीक्षण किया गया: रक्षा सूत्र
तस्वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्ड हिरोइनों का जलवा
09.40AM: मुगलसराय में मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण राजधानी समेत 14 ट्रेनों के रूट बदले गए.
08.15AM: डीजीपी के अनुसार गुवाहाटी में 11वीं की छात्रा से हुई छेड़छाड़ मामले में 9 मनचलों की पहचान हो चुकी है और उनमें से 4 को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
बिग बी की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
07.25 AM: मिर्जापुर में आईटीआई प्रवेश परीक्षा का एडमिट न मिलने पर हंगामा, छात्रों ने फूंकी गाड़ियां, जमकर तोड़फोड़.
07.20 AM: गोरखपुर में भयंकर सड़क हादसे, ट्रक और पेट्रोल टैंकर में टक्कर के बाद लगी आग, 6 की मौत.
07.15 AM: तमिलनाडु के ठेनी में 3 साल की मासूम से हैवानियत, रोना बंद करने के लिए गर्म रॉड से दागा, दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निलंबित.
07.10 AM: बिहार के सिमरी बख्तियारपुर में चोरी के इल्जाम में 13 साल के लड़के से दरिंदगी, बांध कर पीटने के बाद पैर में ठोकी कील.
07.05 AM: गाजियाबाद के वसुंधरा में नाले में गिरकर 4 साल के मासूम की मौत, स्कूल पर लापरवाही का आरोप, बच्चा अकेले जा रहा था घर.
07.00 AM: दिल्ली समेत उत्तर भारत में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने कहा- 24 घंटे में मानसून होगा ज्यादा सक्रिय