scorecardresearch
 

मुंबई में भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी

लगातार बारिश से मुंबई की लाइफलाइन लोकल पर ब्रेक लग गई है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर जाने से आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है.

Advertisement
X

लगातार बारिश से मुंबई की लाइफलाइन लोकल पर ब्रेक लग गई है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर जाने से आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है.

Advertisement

तेज बारिश के चलते हिंदमाता, अंधेरी, मलाड और घाटकोपर जैसे कई इलाकों में पानी भरने की खबर है. जगह-जगह जलभराव के चलते सड़क और रेल यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है.

जहां हाइवे रूट पर लोकल ट्रेन 15 मिनट की देरी से चलने की खबर है, वहां वेस्टर्न-ईस्टर्न हाइवे पर भी जाम लगा है. सेंट्रल लाइन पर भी लोकल 40 मिनट की देरी से चल रही है.

बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. निगम के अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई से सटे ठाणे के अलावा रायगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा दक्षिणी कोंकड़ एवं विदर्भ के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement