विदेशी पर्यटकों का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्रालय ने 2020 तक तीन लाख पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है. योजना में उम्मीद जताई गई है कि भारतीय पर्यटक ऑस्ट्रेलिया में घूमने और अन्य गतिविधियों पर दो अरब डॉलर से अधिक खर्च करेंगे.
पर्यटन मंत्री मार्टिन फर्ग्यूसन ने शुक्रवार को पर्थ में टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की रणनीतिक योजना जारी की. योजना में अनुमान लगाया गया है कि 2020 तक भारत के समृद्ध अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या पांच करोड़ तक पहुंच जाएगी.
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के प्रबंध निदेशक एंड्र्यू मैक एवॉय ने एक समारोह में 'भारत 2020 रणनीतिक योजना' पेश करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है. इस सदी में भारत का काफी तेजी से विकास हो रहा है.'
भारतीय पर्यटकों को लेकर मैक एवॉय का उत्साह समारोह में ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री फर्ग्यूसन के भाषण में भी दिखाई पड़ा. उन्होंने कहा, 'भारत में विदेश जाने वाले पर्यटकों का आकार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है और 2020 तक ऐसे पर्यटकों की संख्या के पांच करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है.'
मंत्री ने कहा, 'पिछले साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था में 86.7 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का योगदान किया और यदि हम सफलतापूर्वक अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा सकें, तो यह आंकड़ा इस दशक के आखिर तक सलाना 2.3 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक पहुंच सकता है.'
फिलहाल भारत का ऑस्ट्रेलिया आने वाले पर्यटकों के लिहाज से दुनिया में 11वां स्थान है और पिछले कारोबारी साल में भारत के लगभग 1,50,000 पर्यटकों ने ऑस्ट्रेलिया में 867 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च किया.
योजना में भारतीय पर्यटकों की संख्या 2020 तक वर्तमान संख्या से दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विमान सेवा को बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इस लक्ष्य को इस नाते हासिल किया जा सकता है, क्योंकि भारतीय बाजार का विस्तार पिछले एक दशक से हर साल 12 फीसदी चक्रवृद्धि दर से बढ़ रहा है.