देश के पूर्वोत्तर हिस्से में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.8 मापी गई.
अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र नागालैंड के फेक जिले में था.
भूकंप के झटके नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए. भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा दुनिया का छठा भूकंप की आशंका वाला प्रमुख क्षेत्र माना जाता है. वर्ष 1897 में यहां आए 8.7 की तीव्रता वाले भूकंप में 1,600 से ज्यादा लोग मारे गए थे.