केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्रमुख सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के विरोध के कारण पेंशन कोष सुधार पर फैसला टाल दिया. पेंशन फंड रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी विधेयक 2011 केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक प्रमुख विचारणीय मुद्दा था.
विधेयक में पेंशन कारोबार में निजी और विदेशी पूंजी निवेश को अनुमति और व्यापक सुधार का प्रावधान किया गया है.
जानकार सूत्र के मुताबिक मुख्य सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के विरोध के कारण प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर फैसले का टाल दिया गया.
माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और रेल मंत्री मुकुल रॉय ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को एक-एक पत्र लिखकर इस विधेयक पर विरोध जताया था.
सूत्रों के मुताबिक मुकुल रॉय ने कहा है कि विधेयक के निर्माण में उनकी पार्टी की राय पर विचार नहीं किया गया है, इसलिए इस विधेयक पर और विचार किए जाने की जरूरत है.