scorecardresearch
 

'TMC के मंत्री इस्‍तीफा देने को तैयार'

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को साफ किया कि केंद्र सरकार से उसके मंत्रियों के इस्तीफे देने की खबरों में तनिक भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने साफ किया कि तृणमूल कांग्रेस का संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को समर्थन जारी रहेगा, भले ही वह चाहे तो उनकी पार्टी को निकाल बाहर करे.

Advertisement
X
सुदीप बंदोपाध्‍याय
सुदीप बंदोपाध्‍याय

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को साफ किया कि केंद्र सरकार से उसके मंत्रियों के इस्तीफे देने की खबरों में तनिक भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने साफ किया कि तृणमूल कांग्रेस का संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को समर्थन जारी रहेगा, भले ही वह चाहे तो उनकी पार्टी को निकाल बाहर करे.

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों व विधायकों की एक बैठक के बाद उसके वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया है और अपने इस्तीफे ममता को सौंप दिए हैं. इन खबरों में तनिक भी सच्चाई नहीं है हमारा इरादा सरकार गिराने का नहीं है. हां, हम उसके लिए मुश्किल नहीं बनेंगे.

बंदोपाध्याय ने कहा कि हमारे सांसद इस्तीफा देने को मानसिक रूप से तैयार हैं. जब भी ममता बनर्जी कहेंगी, सभी इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि हम अभी भी चाहते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति डा. ए. पी. अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति बनें. राष्ट्रपति चुनाव में अभी भी समय बचा है. हम सही समय पर सही फैसला लेंगे.

Advertisement
Advertisement