बताया जाता है कि तृणमूल कांग्रेस संप्रग की बैठक में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित करने पर विचार कर रही है.
पार्टी की तरफ से लोकसभा की पूर्व सदस्य और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी कृष्णा बोस का नाम भी उछाला जा रहा है जबकि गांधी उनके पसंदीदा विकल्प हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछली रात तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से बात की थी और हामिद अंसारी के उपराष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयास तेज कर दिया था. चुनाव सात अगस्त को होना है.
बहरहाल इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि रेल मंत्री मुकुल रॉय उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के नाम के तौर पर शनिवार को संग्रग की बैठक में गांधी का नाम प्रस्तावित करेंगे. बनर्जी ने राय को शनिवार को संप्रग की बैठक में हिस्सा लेने को कहा है.
राष्ट्रपति चुनाव पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि 19 जुलाई को होने वाले चुनाव से तीन दिन पहले वह अपनी पार्टी की रणनीति की घोषणा करेगी.
तृणमूल कांग्रेस ने इस पर चुप्पी साध रखी है कि वह संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करेगी या चुनाव से अलग रहेगी.
पार्टी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों से कहा है कि वह 16 जुलाई से कोलकाता में उपस्थित रहे.
सूत्रों ने कहा कि अगर मतदान करने का निर्णय हुआ तो सभी सांसद, विधायक कोलकाता में मतदान करेंगे और निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा के महासचिव से इस बारे में अनुमति मांगी गई है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर निर्णय के लिए तृणमूल संसदीय दल की बैठक 17 जुलाई को होगी.