scorecardresearch
 

ट्विटर का लोगो: चिड़िया के परिचय के लिए अब शब्द जरूरी नहीं

सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर ने ‘चहकती चिड़िया’ के रुप में प्रतीक चिह्न, ट्विटरबर्ड को नए रूप में अनावृत्त किया है.

Advertisement
X
ट्विटर
ट्विटर

सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर ने ‘चहकती चिड़िया’ के रुप में प्रतीक चिह्न, ट्विटरबर्ड को नए रूप में अनावृत्त किया है.

Advertisement

इसमें चिड़िया के पहले अंग्रेजी में लिखा शब्द ट्विटर या टी अक्षर हटा दिया गया है. अब यह चिड़ाया अपने परिचय के लिए किसी शब्द की मोहताज नहीं दिखती.

कंपनी के रचनात्मक निदेशक (क्रिएटिव डायरेक्टर) डोग बोमैन ने बुधवार को कहा, ‘पिछले छह साल में दुनिया इस छोटी सी नीले रंग की चिड़िया से रू-ब-रू हुई है. यह चिड़िया हर जगह उपलब्ध है और यह ट्विटर सेवा व ट्विटर कंपनी से लगातार जुड़ी हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘आज से आपको जरा सरल की चिड़िया देखने को मिलेगी. अब से यह ट्विटर का नया संकेतक होगी. इस पर कोई शब्द नहीं होगा, न टाईपफेस नया ट्विटर का संकेतक टी अंकित होगा.’

ट्विटर पर इससे जुड़े ग्राहक अपनी छोटी टिप्पणी, लिंक या तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं और कंपनी का दावा है कि इसके 14 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं और इनकी सबसे अधिक तादाद अमेरिका में है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement