कर्नाटक विधानसभा में एक ऐसी घटना हुई है जो पहले कभी नहीं हुई और इस घटना से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. कर्नाटक सरकार के दो मंत्री विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते पाए गए. उनकी ये हरकत विधानसभा की कार्यवाही को कवर कर रहे कैमरे ने कैद की.
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी और महिला और बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटील मोबाइल पर अश्लील क्लीपिंग देखते पाए गए. उनकी ये हरकत विधानसभा की कार्यवाही को कवर कर रहे एक स्थानीय चैनल के कैमरे ने पकड़ी.
जिस समय दोनों मंत्री विधानसभा में अश्लील क्लिपिंग देख रहे थे विधानसभा में बेहद गंभीर चर्चा हो रही थी. विधानसभा में उस वक्त बीजेपी जिले के सिंडगी में पाकिस्तानी झंडा फहराने के मुद्दे पर बहस चल रही थी. लेकिन दोनों मंत्रियों की दिलचस्पी इस चर्चा में नहीं बल्कि अश्लील क्लिपिंग में ज्यादा थी.
लोकतंत्र के इतिहास में ये पहला मौका है जब विधानसभा में कोई मंत्री अश्लील वीडियो देखते हुए पाया गया. यही वजह है कि जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इसे लोकतंत्र पर काला धब्बा बता रहे हैं.
सवाल उठता है कि हमेशा सभ्यता और संस्कृति की बात करने वाली बीजेपी अब क्या जवाब देगी जो पहले से ही उडुपी की रेव पार्टी को लेकर विपक्ष के निशाने पर है. ये दूसरा मामला है जब कर्नाटक की बीजेपी सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. इससे पहले उडुपी में पर्य़टन को बढ़ावा देने के नाम पर हुए संगीत उत्सव में रेव पार्टी की तस्वीरों पर बवाल मचा था. जिसके बाद सरकार को जांच का आदेश देना पड़ा.