थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मंगलवार को 3 धमाकों के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दोनों धमाके एक दूसरे से 100 मीटर की दूरी पर हुए हैं. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार इस धमाके में एक ईरानी नागरिक घायल हुआ है. आसपास के गाडि़यों को काफी नुकसान हुआ है.
घटनास्थल से ईरानी नागरिक का पहचान पत्र मिला है, जिसके बाद ईरान की ओर शक की निगाह से देखा जा रहा है.
धमाकों के बाद अमेरिका और इजरायल ने अपने दूतावासों को अलर्ट जारी कर दिया है. थाईलैंड के टीवी चैनलों में एक व्यक्ति को लहूलूहान स्थिति में दिखाया गया है.
धमाके के बाद घटनास्थल को खाली करा दिया गया है. इसके बाद आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया है.
वैसे तो थाईलैंड में आतंकी घटनाओं का कोई पुराना इतिहास नहीं है लेकिन पिछले महीने एक विदेशी नागरिक को 4000 किलोग्राम यूरिया फर्टिलाइजर और कई गैलन तरल अमोनियम नाइट्रेट पाया गया था.
उल्लेखनीय है कि भारत की राजधानी दिल्ली में एक दिन पहले इजरायली दूतावास की एक कार में स्टिकर बम से धमाका करवाया गया था, जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे.