झारखंड की राजधानी रांची की एक लड़की ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे फेसबुक के जरिए विदेशी लड़के से न केवल प्यार हो जाएगा, बल्कि उसके प्यार में खींचा वह लड़का शादी करने खुद रांची चला आएगा. आज लोग उनके मिलन के तरीके को देखकर अचम्भित हैं.
अमेरिका में वाशिंगटन के रहने वाले रेयान माइकल मैकलॉड की फेसबुक पर ही रांची के डोरंडा की रहने वाली शिरीन सानवी अली से मुलाकात हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इस प्यार को पाने के लिए रेयान न केवल रांची आ गया, बल्कि शिरीन को जीवन भर के लिए अपना बनाने के लिए धर्म परिवर्तन कर रेहान अली बन गया.
रेहान ने बताया कि वे मुख्य रूप से चित्रकारी से जुड़े हैं और अब वे अपने जीवन के चित्र को भी शिरीन के साथ रंगीन करेंगे. वैवाहिक जीवन में सिर्फ खुशी ही उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सामाजिक रीति-रिवाज से तो वे दोनों शुक्रवार को ही परिणय सूत्र में बंध गए थे परंतु शनिवार को दोनों न्यायालय के निबंधन कार्यालय में विवाह के लिए आवेदन देने पहुंचे.
शिरीन कहती हैं कि एक वर्ष पूर्व से फेसबुक के जरिए वे एक-दूसरे को जानने लगे. वह कहती हैं, "हम दोनों ने फेसबुक पर ही विवाह सूत्र में बंधने का फैसला ले लिया था. मैं रेहान की चित्रकारी से ऐसी प्रभावित हुई कि उससे प्यार करने लगी. सच मानिए मुझे उनकी चित्रकारी ने उनका जीवन साथी बना दिया.
रेहान अपनी जीवनसाथी के लिए रांची तो पहुंच गए परंतु उनका परिवार वीजा नहीं मिलने के कारण इस विवाह में शरीक नहीं हो सका. हालांकि वह कहते हैं कि दोनों परिवारों की रजामंदी से यह विवाह हुआ है.
शिरीन रांची के ही एक संस्थान से एमबीए कर एक कम्पनी में एचआर के पद पर कार्यरत थीं परंतु अब वह नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वह अब अमेरिका चली जाएंगी.
विवाह के बंधन में बंध चुके शिरीन और रेहान फेसबुक को धन्यवाद देते हैं.