केंद्र सरकार और प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के एक धड़े के बीच सोमवार की बातचीत रचनात्मक और सकारात्मक रही. यह जानकारी यहां अधिकारियों ने दी.
सरकार के साथ वार्ता के इच्छुक उल्फा के इस धड़े के पांच सदस्यों ने केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह और गृहमंत्रालय के अन्य शीर्ष अधिकारियो के साथ बैठक की. उल्फा के सदस्यों की अगुवाई संगठन के अध्यक्ष अरबिंद राजखोवा ने की.
सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बातचीत रचनात्मक और सकारात्मक रही. वार्ता में राजखोवा के अलावा उल्फा टीम के अन्य सदस्यों में राजू बरुआ, चित्रबन हजारिका, प्रांती डेका और मिथिंगा दिमेरी शामिल थे.
उल्फा का वार्ता समर्थक गुट असम में स्थायी शांति के लिए पिछले साल से सरकार के साथ बातचीत कर रहा है और वह पहले ही सरकार को 12 सूत्री मांगे सौंप चुका है. सरकार और इस गुट में इससे पहले पिछले साल 25 अक्टूबर को वार्ता हुई थी.