संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून अगले महीने इस्राइल और फलस्तीनी क्षेत्रों का दौरा करेंगे. उनकी यात्रा ऐसे समय हो रही है जब इस्राइली कब्जे वाले क्षेत्रों में बस्ती निर्माण को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
बान दो साल से भी कम समय के अंतराल में पश्चिम एशिया के प्रतिद्वंद्वी देशों के नेताओं से दूसरी बार बातचीत करेंगे. संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन के प्रतिनिधि रियाद मंसूर ने संवाददाताओं को बताया कि बान जनवरी के अंत या शुरू में रामल्ला में फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे.
राजनयिकों ने पुष्टि की कि महासचिव इसी यात्रा के दौरान यरूशलम भी जाएंगे. संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. आम तौर पर यह बान के प्रस्थान से पहले उनकी यात्रा की पुष्टि नहीं करता. इससे पहले महासचिव मार्च 2010 में यरूशलम और रामल्ला गए थे.