संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें यमन में हमला कर रहे गुटों और अन्य समूहों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की धमकी दी गयी है.
राजनयिकों ने कहा कि प्रस्ताव में पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के परिवार और समर्थकों का नाम नहीं लिया गया है लेकिन वे इस खास प्रस्ताव के निशाने पर हैं.
15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने सुरक्षा और सशस्त्र बलों में सुधारों के प्रयास के लिए राष्ट्रपति ए मंसूर हादी का समर्थन किया.