बसपा सुप्रीमो एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पांच साल जो विकास किया है उतना कांग्रेस ने अपने 40 वर्षों के शासनकाल में भी नहीं किया.
मुख्यमंत्री मायावती ने यहां बीआरपी इण्टर कालेज मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता से पांच साल का समय मांग रही है जबकि 40 साल तक शासन करने के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी को मिटा नहीं पायी.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए केन्द्र सरकार से 80 हजार करोड़ रुपये का पैकेज मांगा था लेकिन कांग्रेस ने राजनीतिक विद्वेष के चलते उन्हें पैकेज मुहैया नहीं कराया और प्रदेश के विकास में रोड़े अटकाती रही.
बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के 31 महीने के शासनकाल में अब तक 20 लाख करोड़ के घोटाले हुए है जबकि विपक्षी दल उनकी पार्टी को ही बदनाम कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो गुण्डों का राज होगा और प्रदेश में आम आदमी का जीना मुश्किल हो जायेगा.