उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश सरकार चुनाव के समय जनता से किए गए सारे वादे पूरे करेगी. मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि युवा अपनी उर्जा और क्षमता का सकारात्मक उपयोग करें और देश के विकास में अपना योगदान दें.
मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए युवाओं को बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बातें कहीं.
अखिलेश ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश विधानसभा में सबसे अधिक नौजवान विधायक हैं. आईआईएम, अहमदाबाद से उत्तीर्ण मेधावी आज हमारे विधानसभा के सदस्य हैं. सूबे में लड़कियों की शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें निरंतर प्रोत्साहन दे रही है.
कम्प्यूटर एवं लैपटाप पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए 24 लाख टैबलेट और 18 लाख लैपटॉप दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है. अखिलेश ने मजबूती के साथ कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा.