अमेरिका के डेनवर में फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान एक नकाबपोश बदमाश ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें करीब 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस घटना में करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि बैटमैन फिल्म 'डार्क नाइट' का शो चल रहा है.
घटना स्थानीय समयानुसार गुरुवार की शाम 6 बजकर 10 मिनट की है. यहां के एक मॉल में देर रात फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान नकाबपोश शख्स ने गोलीबारी की. फायरिंग करने वाला शख्स कौन है इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है.