अमेरिका ने म्यांमार पर लगे व्यापारिक प्रतिबंधों को गुरुवार को एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया है.
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, 'अमेरिका, म्यांमार के सुधार प्रयासों को सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन जैसी स्थिति बनी हुई है उससे राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने असाधारण खतरा बना हुआ है.'
ओबामा ने कहा कि इसलिए प्रतिबंधों को जारी रखने का निर्णय लिया गया.
म्यांमार सरकार ने हाल ही में सैकड़ों राजनीतिक बंदियों को रिहा करते हुए राजनीतिक सुधारों पर वार्ता के लिए नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की तरफ हाथ बढ़ाया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार यह निर्णय ऐसे समय पर लिया है जब म्यांमार के विदेश मंत्री वुन्ना मुआंग ल्विन गुरुवार से अपने आधिकारिक दौरे की शुरुआत की.
अमेरिका ने लोकतांत्रिक आंदोलनों को कुचलने के कारण म्यांमार के साथ व्यापारिक सम्बंधों पर 1997 से प्रतिबंध लगा रखा है.