मुंबई में 26/11 के हमले की साज़िश रचने वाले लश्कर चीफ़ हाफ़िज़ के सिर पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर यानी करीब 51 करोड़ रुपये का इनाम रखा है.
एक अख़बार के मुताबिक अमेरिका ने ऐलान किया है कि हाफ़िज़ सईद के बारे में अहम जानकारी देने वाला भी इनाम का हक़दार होगा, बशर्ते वो जानकारी सईद की गिरफ़्तारी में मददगार साबित हो. इसके साथ ही अमेरिका ने हाफ़िज़ सईद को दुनिया के सबसे ख़ूंखार आतंकवादियों में से एक माना है.
अमेरिका ने हाफिज सईद के साथी अब्दुल रहमान मक्की के सिर पर भी 30 लाख डॉलर का इनाम रखा है.