अमेरिका ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के एक प्रमुख साजिशकर्ता अबू जिंदल हमजा की भारत में हुई गिरफ्तारी का स्वागत किया है. अमेरिका ने कहा है कि वह मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय दिलाने के भारतीय प्रयासों का समर्थन जारी रखेगा.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड से जब सोमवार को हमजा की दिल्ली में हुई गिरफ्तारी के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमें इस बात की जानकारी है कि मुंबई में हुए 2008 के आतंकवादी हमले के एक संदिग्ध साजिशकर्ता की गिरफ्तारी हुई है.'
उन्होंने कहा कि हमले में अमेरिकी नागरिक भी मारे गए थे, इसलिए शुरुआत से ही इसके साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने में अमेरिका की रुचि रही है.
उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि मुंबई हमले के सभी साजिशकर्ताओं को न्याय मिले.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका ने हमले के मुख्य आरोपी को पकड़ने में किसी प्रकार की खुफिया मदद की थी. इस पर नूलैंड ने कहा कि उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है.
बताया जाता है कि हमजा पाकिस्तान के आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है,
नूलैंड ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि हम सूचनाएं साझा करने में जो कर सकते हैं, वह कर रहे हैं और इन आतंकवादियों को न्याय दिलाने के भारतीय प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं.'