अफगान सीमा के नजदीक पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबाइली इलाके में शुक्रवार तड़के अमेरिकी ड्रोन द्वारा किए गए मिसाइल हमले में चार आतंकवादी मारे गए.
अधिकारियों ने बताया कि मिसाइलें उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मीरनशाह के बाजार क्षेत्र स्थित एक घर को निशाना बनाकर दागी गईं. यह इलाका तालिबान और अलकायदा के आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, ‘तड़के करीब तीन बजे मकान पर दो मिसाइलें गिरीं और चार आतंकवादी मारे गए.’ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिसाइल हमले से आग लग गई और मकान नष्ट हो गया. एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं.