पाकिस्तान में दो अलग-अलग जगहों पर हुए ड्रोन हमले और विस्फोट में कुल 8 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में रविवार को आधी रात के बाद हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और चार अन्य घायल हुए, जबकि क्वेटा शहर में एक पुलिस वैन को निशाना बना किए गए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है.
विस्फोट में करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर है. रिमोट कंट्रोल के जरिए यह विस्फोट किया गया था. खबरों के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में सारिएब सड़क पर रविवार शाम एक पुलिस वैन के नजदीक यह विस्फोट हुआ. घायलों में दो पुलिसकर्मी शामिल हैं.
विस्फोटक एक कार में लगाया गया था. जब कार नियमित गश्त पर चल रही पुलिस वैन के नजदीक पहुंची तब इसमें विस्फोट कर दिया गया. वहीं एक अन्य घटना में ड्रोन हमले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में रात एक बजे एक घर व एक वाहन को निशाना बना चार मिसाइलें दागी गईं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों की हालत गम्भीर है. मारे गए लोगों व घायलों की पहचना नहीं हो सकी है.
स्थानीय मीडिया में कहा जा रहा है कि हमले के बाद भी पांच ड्रोन इलाके में चक्कर लगा रहे थे. इस वजह से नागरिकों में भय की स्थिति है.
यह पाकिस्तान में इस साल 16वां ड्रोन हमला था. साल 2012 में इस तरह के हमलों में अब तक कम से कम 117 लोग मारे गए हैं.