सबसे बड़ी खबर आ रही है अमेरिका से. 9/11 की 10वीं बरसी पर अमेरिका को फिर से दहलाने की साजिश रची गई है.
अमेरिकी अधिकारियों को भनक लगी है कि न्यूयार्क या वाशिंग्टन को निशाना बनाने के लिए तीन आतंकी अमेरिका में घुस चुके हैं. हमले को कार या ट्रक से अंजाम देने की साजिश है.
अल कायदा के इस खौफनाक हमले के दस साल पूरे होने में महज दो दिन बाकी हैं और खबर है कि 9/11 की दसवीं बरसी पर आतंकवादियों ने अमेरिका को दहलाने की फिर से साजिश रची है.
अमेरिकी के काउंटर टेरेरिज्म अधिकारियों को इस साजिश की पुख्ता जानकारी हाथ लगी है, हालांकि अमेरिकी सरकार ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक कम से कम तीन आतंकी, जिनमें से एक अमेरिकी नागरिक है, हवाई रास्ते से अमेरिका घुस चुके हैं. ऐसी आशंका है कि संदिग्ध आतंकी अफगानिस्तान से आए हैं. मुमकिन है कि अमेरिका आने के रास्ते ये आतंकी ईरान से भी गुजरे हों.
जानकारी के मुताबिक आतंकी न्यूयार्क या वाशिंग्टन को निशाना बना सकते हैं. साजिश कार या ट्रक बम से हमले की है. इस मामले में अधिकारी भाड़े के दो ट्रक की तलाश कर रहे हैं. दोनों ट्रक केनसास सिटी से लापता हैं.
एक अधिकारी के मुताबिक साजिश के बारे में सूचना बेहद पक्की है. व्हाईट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दे दी गई है.
हर साल की तरह इस साल भी 9/11 के मौके पर अमेरिका में सुरक्षा बढ़ा दी गई है लेकिन, साजिश के इस खुलासे के बाद अमेरिका अलर्ट का स्तर बढ़ाने पर विचार कर रहा है.