अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रूस और चीन से दो टूक कहा है कि वे सीरिया की बशर अल-असद सरकार का समर्थन न करें. यदि वे असद सरकार को समर्थन जारी रखते हैं तो उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी.
समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार, हिलेरी ने पेरिस में 'फ्रेंड्स ऑफ सीरिया' कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में शुक्रवार को कहा, 'आप रूस और चीन में जाएं तथा उनसे केवल अपील न करें, बल्कि मांग करें कि वे सीरिया सरकार को समर्थन देना बंद करें तथा वहां के लोगों की वैध आकांक्षाओं को समर्थन देना शुरू करें.'
हिलेरी ने कहा कि यहां मौजूद राष्ट्र रूस और चीन को बताएं कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि उन्होंने प्रगति रोक रखी है.
रूस और चीन इस बैठक में मौजूद नहीं थे. दोनों देशों ने सीरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लेकर दो बार वीटो किया. रूस ने सीरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को विद्रोहियों के पक्ष में करार देते हुए कहा कि इससे हिंसा रोकने में किसी तरह की मदद नहीं मिलेगी.