scorecardresearch
 

भारत के साथ जांच संबंधी ब्यौरा साझा करने में रहेगी पारदर्शिता: अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि वह संयुक्त अरब अमीरात के जल क्षेत्र में अमेरिकी नौसैन्य पोत से चलायी गयी गोली में भारतीय मछुआरे के मारे जाने के मामले की जांच के परिणामों को भारत के साथ पारदर्शिता के साथ साझा करेगा.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस

अमेरिका ने कहा है कि वह संयुक्त अरब अमीरात के जल क्षेत्र में अमेरिकी नौसैन्य पोत से चलायी गयी गोली में भारतीय मछुआरे के मारे जाने के मामले की जांच के परिणामों को भारत के साथ पारदर्शिता के साथ साझा करेगा.

Advertisement

इस घटना में जिंदा बचे लोगों ने पेंटागन के इन दावों का विरोध किया है कि उन्हें पहले से ही चेतावनी दी गयी थी.

पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने जोर देकर कहा कि नौसैन्य पोत ने फारस की खाड़ी में गोली चलाने से पहले मछली पकड़ने वाली नौकाओं को कई चेतावनी जारी की थीं. इस घटना में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.

विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने इस बीच कहा है कि रक्षा विभाग घटना की जांच कर रहा है जिसे पहले ही खेदजनक बताया गया है.

वेंट्रेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘निश्चित रूप से हम अपने भारतीय समकक्षों के साथ इस संबंध में मिलकर काम करेंगे और जांच पूरी होने के बाद इसके परिणामों को उनके साथ साझा करने में हरसंभव पारदर्शिता रखेंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर रहा पेंटागन भारतीय अधिकारियों के संपर्क में रहेगा.

यह सोमवार की घटना है जब एक मछली पकड़ने की नौका पर अमेरिकी नौसैन्य पोत पर सवार सुरक्षा दल ने गोलीबारी की. नौका पर चार भारतीय और दो अमीरात नागरिक थे.

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने मछुआरे के मारे जाने की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा है कि मंत्रालय संयुक्त अरब अमीरात में अपने राजदूत एम के लोकेश के संपर्क में है जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात सरकार के साथ इस मसले को उठाया है.

लोकेश ने अपनी तरफ से भी अमेरिकी दावों का विरोध किया है और कहा है कि घटना में जीवित बचे लोगों का बयान अमेरिकी नौसेना द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के विपरीत है.

लोकेश ने दुबई में कहा, ‘जिंदा बचे लोगों के मुताबिक, उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गयी.’

उन्होंने बताया, ‘घटना को लेकर अलग-अलग बयान हैं. हमें विस्तृत जानकारी के सामने आने तक इंतजार करना होगा.’

Advertisement
Advertisement