scorecardresearch
 

लखनऊ: हाथी की मूर्तियों से हटा पर्दा

निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद बहुजन समाज पार्टी(बसपा) प्रमुख एंव मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों से पर्दा हटाने का काम रविवार को शुरू कर दिया गया. सुबह करीब नौ बजे से राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्धनगर जिले स्थित पार्को और स्मारकों में लगी मायावती और हाथी की मूर्तियों से पर्दा हटाने का काम जारी है.

Advertisement
X

Advertisement

निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद बहुजन समाज पार्टी(बसपा) प्रमुख एंव मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों से पर्दा हटाने का काम रविवार को शुरू कर दिया गया. सुबह करीब नौ बजे से राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्धनगर जिले स्थित पार्को और स्मारकों में लगी मायावती और हाथी की मूर्तियों से पर्दा हटाने का काम जारी है.

लखनऊ के जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने संवाददाताओं को बताया कि सुबह से मूर्तियों से पर्दा हटाने का काम शुरू कर दिया गया. उम्मीद है कि शाम तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश में शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से देर रात मूर्तियों से पर्दा हटाने के आदेश दिए थे.

मालूम हो कि आयोग ने प्रदेश में चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद लखनऊ और गौतमबुद्धनगर स्थित पार्को में मुख्यमंत्री मायावती और हाथी की मूर्तियों को ढकने के आदेश दिए थे.

Advertisement

लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पार्को में मायावती की मूर्तियों को प्लाईवुड से घेर कर ढका गया था दिया गया था. हाथी की ज्यादातर मूर्तियों को पीली पॉलीथीन से तो कुछ मूर्तियों को गुलाबी रंग के कपड़े से ढका गया था.

Advertisement
Advertisement