scorecardresearch
 

8 फीसदी की विकास दर फिर लौटेगी: चिदंबरम

केंद्र सरकार ने दावा किया है कि इस वित्तीय वर्ष में देश की विकास दर फिर से 8 प्रतिशत पहुंच जाएगी. सरकार ने कहा कि संप्रग-2 सरकार की नीतियां कमजोर नहीं हैं, जैसा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X
पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम

केंद्र सरकार ने दावा किया है कि इस वित्तीय वर्ष में देश की विकास दर फिर से 8 प्रतिशत पहुंच जाएगी. सरकार ने कहा कि संप्रग-2 सरकार की नीतियां कमजोर नहीं हैं, जैसा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कोलकाता में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमें विश्वास है कि अर्थव्यवस्था वापस 8 प्रतिशत की विकास दर की ओर लौटेगी.’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में 8 प्रतिशत से अधिक की अच्छी विकास दर के बाद 2011-12 में यूरोजोन के संकट के कारण मुश्किल भरा समय रहा और विकास दर घटकर 6.7 प्रतिशत रह गयी.

चिदंबरम ने कहा, ‘हमने कारण पहचान लिये हैं और प्रधानमंत्री, जो अब वित्त मंत्रालय का प्रभार भी देख रहे हैं, 8 प्रतिशत की विकास दर लौटाने के लिए कदम उठाएंगे.’

Advertisement
Advertisement