दिल्ली एनसीआर में मई में तेज बारिश. सवा पांच बजे दिल्ली में बारिश और बादलों से अंधेरा छा गया. बारिश के साथ एनसीआर में तेज आंधी भी चल रही है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दरअसल इस समय जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव देखा जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान के ऊपर साईक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इन दोनों का आपस में इंटरैक्शन हुआ है. जिसने अरब सागर से नमी खींच ली है. यही वजह है की उत्तर पश्चिम भारत में बादल बने हुए हैं.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पहाड़ो पर तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ के तीर्थयात्रियों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि वहां पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जिसकी वजह से तापमान काफी नीचे जाने की संभावना है.