scorecardresearch
 

दुनिया के रंगमंच पर भी साल 2011 रहा खास

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने इस साल निर्वासित तिब्बत सरकार के राजनीतिक प्रमुख का पद त्याग दिया और लॉबसांग सांगये इस सरकार के प्रधानमंत्री बने.

Advertisement
X
दलाई लामा
दलाई लामा

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने इस साल निर्वासित तिब्बत सरकार के राजनीतिक प्रमुख का पद त्याग दिया और लॉबसांग सांगये इस सरकार के प्रधानमंत्री बने. इसी साल लीबिया, मिस्र, ट्यूनीशिया में बदलाव की लहर ने मुअम्मर कज्जापी, हुस्नी मुबारक और बेन अली के गढ़ ध्वस्त कर दिए वहीं यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख पद से डोमिनिक स्ट्रॉसकाह्न को इस्तीपा देना पड़ा.

Advertisement

विदेशी चर्चित चेहरों में पहला नाम है तिब्बती बौद्धों की आजादी के लिए छह दशक लंबा संघर्ष चलाने वाले दलाई लामा का जिन्होंने इस साल 10 मार्च को निर्वासित तिब्बत सरकार के राजनीतिक प्रमुख के पद से सेवानिवृति की घोषणा की.

चीन के दमनकारी कम्युनिस्ट शासन के खिलाप छोटे धार्मिक अल्पसंख्यकों के स्वतंत्रता संघर्ष के अगुआ रहे दलाई लामा तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक प्रमुख बने रहेंगे.

अप्रैल में लॉबसांग सांगये को निवार्सित तिब्बती सरकार का प्रधानमंत्री चुना गया. 43 वर्षीय सांगये को कुल डाले गये 49189 वोट में से 55 प्रतिशत मत मिले. उन्होंने निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी तेथांग तेनजिल नामगयाल को 8,646 मतों से हराया.

ब्रिटेन के फोन हैकिंग मामले में उलझे, ‘न्यूज इंटरनेशनल’ के अध्यक्ष जेम्स मर्डोक ने इस साल, इसी कंपनी के टैबलॉयड ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ को दस जुलाई को बंद कर दिया. यह टैबलॉयड उन चुनिंदा प्रकाशनों में था, जिसने उपनिवेशवाद की लौ देखी तो इसके बुझने का भी गवाह बना. 168 वषरें के इतिहास का गवाह रहे इस अखबार के करीब 75 लाख पाठक थे. लीबिया पर 42 साल तक एकछत्र हुकूमत करने वाले मुअम्मर कज्जाफी 20 अक्तूबर को सिरते शहर में मारे गए. उन्होंने अपने खिलाफ हुए विद्रोह को कुचलने की हरसंभव कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.

Advertisement

पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से मिस्र में एकछत्र शासन करने वाले हुस्नी मुबारक को भी जनविद्रोह ने नहीं बख्शा और उन्होंने 11 फरवरी को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया और अपने अधिकार सेना को सौंप दिए. अब मुबारक के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.

ट्यूनीशिया में पिछले साल दिसंबर में तानाशाह जिने अल आबेदीन बेन अली के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हुए थे और इस साल जनवरी में बेन अली को मजबूर हो कर सउदी अरब भागना पड़ा था. वह 23 साल तक सत्ता पर काबिज रहे.

रेमंड डेविस पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास में काम करने वाले रेमंड डेविस को दो पाकिस्तानी नागरिकों की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में डेविस को 27 जनवरी को लाहौर में गिरफ्तार किया गया था.

डेविस की रिहाई के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान पर बेहद दबाव डाला. बाद में डेविस को दोनों मृतकों के परिजनों को ‘ब्लड मनी’ का भुगतान करने के बाद 16 मार्च को रिहा कर दिया गया. लेकिन डेविस के मामले को लेकर दोनों देशों के संबंधों में इस साल खासा तनाव उत्पन्न हो गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख रहे डोमिनिक स्ट्रॉसकाह्न मई में होटल की परिचारिका के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए गए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. बाद में स्ट्रासकाह्न जमानत पर रिहा कर दिए गए.

Advertisement

समाजवादी राजनेता स्ट्रॉसकाह्न को वर्ष 2012 में फ्रांस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था.

नवंबर में इतालवी संसद के निचले सदन ने यूरोपीय मांगों के मुताबिक आर्थिक सुधारों को मंजूरी दे दी और फिर इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी ने भी इस्तीफा दे दिया. सेक्स स्केंडल के कारण विवादों में घिरे रहे बलरुस्कोनी 17 साल से इस पद पर थे.

उत्तर कोरिया की अनोखी शख्सियत और करिश्माई नेता किम जोंग इल का 19 दिसंबर को 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके कठोर शासन और देश को परमाणु संपन्न बनाने की उनकी महात्वाकांक्षा से दुनिया में एक दशक से भी ज्यादा समय तक सुरक्षा को लेकर डर व्याप्त रहा.

Advertisement
Advertisement