कितना गुस्सा आता आता है जब मोबाइल बैटरी खत्म हो जाती है. जरूरी फोन आना होता है लेकिन उसमें कोई दूसरा चार्जर फिट न बैठ रहा हो.
अब ये सारी परेशानियां गुजरे जमाने की बात हो जाएंगी. क्योंकि वर्ष 2011 में एक ऐसा चार्जर आ रहा है जो सभी मोबाईल फोन में बिल्कुल फिट बैठेगा. यानि किसी भी चार्जर से आप अपना फोन चार्ज कर सकेंगे.
यूरोपियन कमीशन ने इस बारे में दुनिया के 14 बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों को नए मानक कनेक्शन का विस्तृत विवरण भेज दिया है. कंपनियों ने इसे कार्यान्वित करने के लिए जून 2009 में समझौता किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी तकनीक में ‘माइक्रो-यूएसबी कनेक्टर’ का इस्तेमाल होगा. कई मोबाईल निर्माता कंपनियों ने इस तकनीक को अभी से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. सैमसंग, एप्पल, नोकिया और ब्लैक बेरी के निर्माता रिसर्च इन मोशन सहित 14 कंपनियों ने इस तकनीक को अपनाने का फैसला किया है.
इन 14 कंपनियों के अलावा भी अन्य कंपनियां भी ‘माइक्रो-यूएसबी कनेक्टर’ का इस्तेमाल करने के लिए अपने निर्माण पद्धति में बदलाव करने में जुट गए हैं.
कमीशन का अंदाजा है कि यह नया चार्जर अगले साल बाजार में आ जाएगा.
यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष एंटोनियो तजानी का कहना है, ‘उद्योगों के लिए यह अपने वादे को पूरा करने का वक्त है. उन्हें अब एक ही चार्जर वाले मोबाइल उपभोक्ताओं को बेचना होगा. एक ही चार्जर से उपभोक्ताओं को फायदा होगा, इससे कच्चे माल की बर्बादी कम होगी और उद्योगों को फायदा होगा. यानि यह दोनों हाथों में लड्डू वाली बात है.’