यूरोप भर में आने वाले समय में सभी कंपनियों के मोबाइल फोनों के लिए एक ही चार्जर रहेगा. यानी एक ही चार्जर से यूरोप में कहीं भी किसी भी कंपनी के मोबाइल को चार्ज किया जा सकेगा.
यूरोपीय संघ की 14 प्रमुख मोबाइल फोन कंपनियों ने इस पर सहमति जताई है. कंपनियों का कहना है कि इससे ग्राहकों को राहत मिलेगी तथा इलेक्ट्रानिक कचरे को कम किया जा सकेगा.
यह समान चार्जर इसी साल बिकने लगेगा.
जिन कंपनियों ने इस पर सहमति जताई है उनमें एप्पल, एमब्लेज मोबाइल, हुआवेइ टेक्नालाजीज, एलजीई, मोटोरोला, एनईसी, नोकिया, क्वालकम, रिम, सैमसंग, सोनी एरिक्सन, टीसीटी मोबाइल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स तथा एटमेल है.