scorecardresearch
 

25 फीसदी तक बढ़ सकता है रेलवे किराया

रेलवे के विकास का कार्य देखने वाली एक उच्‍च स्‍तरीय कमेटी ने रेलवे किराये में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का सुझाव दिया है.

Advertisement
X
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

सरकार रेलवे किराये में 25 फीसदी किराया बढ़ाने का मन बना रही है. प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा की अगुवाई में रेलवे के विकास का कार्य देखने वाली एक उच्‍च स्‍तरीय कमेटी ने रेलवे किराये में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का सुझाव दिया है. इस बढ़ोत्तरी से सरकार को 60 हजार करोड़ रुपये की आमदनी होने का अनुमान है.

Advertisement

रेलवे बजट 2012-13 से पहले योजना आयोग को भेजे अपने सुझाव में कमेटी ने कहा है कि विकास कार्यों में अगले 5 साल में 9 लाख 13 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

रेल मंत्री ने इस कमेटी का गठन पिछले साल सितंबर में किया था. सैम पित्रोदा के अलावा इस कमेटी में एचडीएफसी के दीपक पारेख, आईडीएफसी के राजीव लाल और फीडबैक वेंचर के विनायक चटर्जी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement