scorecardresearch
 

उत्तराखंड: कांग्रेस का सरकार बनाने का दावा

कांग्रेस ने उत्तराखंड में नई सरकार बनाने के लिए औपचारिक दावा किया. उत्तराखंड की राज्यपाल मार्गेट्र अल्वा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सदस्य संख्या है और पार्टी का नेता चुने जाने के बाद वह उसे सरकार बनाने की खातिर आमंत्रित करेंगी.

Advertisement
X
हरीश रावत
हरीश रावत

Advertisement

कांग्रेस ने उत्तराखंड में नई सरकार बनाने के लिए औपचारिक दावा किया. उत्तराखंड की राज्यपाल मार्गेट्र अल्वा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सदस्य संख्या है और पार्टी का नेता चुने जाने के बाद वह उसे सरकार बनाने की खातिर आमंत्रित करेंगी.

इस बीच माना जा रहा है कि उत्तराखंड में सरकार गठन में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की अहम भूमिका रहने की संभावना है. विधान सभा चुनाव के तीन दिन पहले आए नतीजों में खंडित जनादेश मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा अपने विधायकों को अपने साथ रखने की कवायद में जुटे हैं.

कांग्रेस को 70 सदस्यीय विधान सभा चुनाव में जहां 32 सीटें मिलीं वहीं भाजपा को 31 सीटें हासिल हुईं. राज्य में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है.

Advertisement

बहरहाल, खंडित जनादेश मिलने के कारण यूकेडी ने क्षेत्रीय पार्टी का अपना दर्जा भी गंवा दिया है. पार्टी को 70 सीटों की विधान सभा में न सिर्फ महज एक सीट मिली बल्कि उसके अच्छे-खासे वोट बैंक में भी सेंध लगी है. साल 2007 के विधान सभा चुनाव में तीन सीटें मिली हैं.

Advertisement
Advertisement