16 जनवरी की रात दिल्ली की तरफ सेना के बढ़ने की खबर को लेकर थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह आग-बबूला हैं.
वीके सिंह ने पहली बार इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये पूरी की पूरी खबर Absolute Stupid है. मतलब यह कि खबर पूरी तरह से बेवकूफाना थी. जनरल वीके सिंह आजकल नेपाल के तीन दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने वहीं पर अपनी ये सख्त प्रतिक्रिया दी.
इससे पहले एक अखबार की उस खबर को प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भी खारिज कर दिया था.
गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली की ओर बढ़ने का मामले में अब संडे गार्जियन अखबार ने एक सनसनीखेज दावा किया है.
संडे गार्जियन के मुताबिक 4 अप्रैल को एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के पीछे यूपीए के एक केंद्रीय मंत्री का हाथ है. अखबार के मुताबिक कथित केंद्रीय मंत्री अपने करीबी रिश्तेदारों के जरिए रक्षा विभाग के उस खेमे से जुड़े हैं, जो आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह के खिलाफ है.
संडे गार्जियन के मुताबिक यूपीए के वो केंद्रीय मंत्री इस खबर के जरिए राजनीतिक हलकों में वीके सिंह के खिलाफ समर्थन हासिल करना चाहते थे. हालांकि 4 अप्रैल को अखबार में छपी खबर को बेबुनियाद और गलत बताने के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बयान के बाद यूपीए के उस केंद्रीय मंत्री को बेहद आश्चर्य हुआ, क्योंकि उन्हें इस बात की उम्मीद थी आर्मी चीफ से बिगड़े रिश्तों की वजह से पीएम और रक्षा मंत्री इस खबर पर कोई बयान नहीं देंगे.