scorecardresearch
 

भारतीयों में दूसरी पारी के बादशाह हैं लक्ष्मण

यदि आपसे सवाल किया जाए कि दुनिया के किस बल्लेबाज ने वर्ष 2010 में अपनी टीम की दूसरी पारी में क्रीज पर सबसे अधिक समय बिताया तो शायद जटिल सवाल होने के बावजूद इसका जवाब कठिन नहीं होगा?

Advertisement
X

Advertisement

यदि आपसे सवाल किया जाए कि दुनिया के किस बल्लेबाज ने वर्ष 2010 में अपनी टीम की दूसरी पारी में क्रीज पर सबसे अधिक समय बिताया तो शायद जटिल सवाल होने के बावजूद इसका जवाब कठिन नहीं होगा?

इसका जवाब है वीवीएस लक्ष्मण, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में भी विषम परिस्थितियों में 96 रन की बेजोड़ पारी खेलकर फिर से साबित कर दिया कि वह भारतीय बल्लेबाजों में दूसरी पारी के बादशाह हैं. कोलंबो, मोहाली, अहमदाबाद से लेकर अब डरबन तक हैदराबाद के इस कलात्मक बल्लेबाज ने दूसरी पारी में तब क्रीज पर पांव जमाये जबकि टीम बहुत संकट में थी.

लक्ष्मण को इस साल सात बार भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इनमें उन्होंने लगभग पूरा एक दिन (23 घंटे 42 मिनट) क्रीज पर बिताया है. इस दौरान उन्होंने 127.25 की औसत से 509 रन बनाये जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. दूसरी पारी में खेली गयी उनकी पारियों की बदौलत ही भारत कोलंबो में श्रीलंका और मोहाली में आस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा था.

Advertisement

वर्ष 2010 में लक्ष्मण के बाद दूसरी पारी में क्रीज पर सर्वाधिक समय बिताने वाले बल्लेबाजों में इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (लगभग 23 घंटे 11 मिनट) और आस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच : (21 घंटे 53 मिनट) का नंबर आता है. इस साल दूसरी पारी में लक्ष्मण से अधिक रन कुक (601) और शेन वाटसन (553) ने बनाये हैं लेकिन इन दोनों ने उनसे अधिक मैच खेले हैं.

Advertisement
Advertisement