scorecardresearch
 

शंकर सिंह वाघेला ने भी अपना उपवास तोड़ा

उपवास का सियासी युद्ध आखिरकार खत्‍म हो गया. नरेंद्र मोदी ने तो सोमवार शाम को अपना उपवास तोड़ दिया लेकिन कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने आज अपना उपवास खत्‍म किया.

Advertisement
X
शंकर सिंह वाघेला
शंकर सिंह वाघेला

Advertisement

उपवास का सियासी युद्ध आखिरकार खत्‍म हो गया. नरेंद्र मोदी ने तो सोमवार शाम को अपना उपवास तोड़ दिया लेकिन कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने आज अपना उपवास खत्‍म किया.

वाघेला ने उपवास तोड़ने के बाद कहा कि मेरा उपवास कोई उत्‍सव नहीं था. वहीं राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर मोदी का उपवास, जो उपवास भी नहीं बल्कि छलावा था.

वाघेला ने कल कहा था कि नरेंद्र मोदी अपने ऐलान के मुताबिक 72 घंटे उपवास नहीं कर पाए. इससे जनता के सामने उनकी असलियत सामने आ गई.

वाघेला का कहना है कि मोदी भले ही पीछे हट जाएं वो ऐलान के मुताबिक तय समय पर ही अनशन तोड़ेंगे. वाघेला साबरमती आश्रम के बाहर उपवास पर बैठे हैं. बीजेपी ने वाघेला के उपवास को घबराहट में जताई गई प्रतिक्रिया बताया है.

Advertisement
Advertisement