बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां भी शुभान अल्लाह. नासिर ने तो टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को ही गधा कहा लेकिन मर्यादा तोड़ने में माइकल वॉन उनसे भी एक कदम आगे बढ़ गये. अब ये बात टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कैसे नहीं चुभेगी.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन जब टीम इंडिया के खिलाफ अपमान की आग उगल रहे थे, तो उन्हीं के साथी माइकल वॉन इस आग में घी डाल रहे थे. नासिर हुसैन की टिप्पणी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर टीम इंडिया के जख्म पर नमक छिड़ दिया.
वॉन ने ट्वीट किया- नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय टीम में कुछ गधे हैं. ये गलत कैसे हो सकता है. मैंने कम से कम चार गधे देखे हैं.
ये वही वॉन हैं जिन्होंने दूसरे टेस्ट के दौरान वीवीएस लक्षमण पर बेईमानी का इल्ज़ाम लगाया था. उन्होंने कहा था कि वीवीएस बल्ले के बाहरी किनारे पर वैसलीन लगाते हैं ताकि बल्ले और गेंद का संपर्क तकनीक पढ़ ना पाए.
क्या इंग्लैंड की हालिया कामयाबी से नासिर हुसैन और माइकल वॉन का दिमाग घूम गया है? क्या इन दोनों को याद नहीं कुछ दिन पहले इसी भारतीय टीम ने विश्व कप जीता था. जिस खिलाड़ी को वो गधा कह रहे हैं, वही खिलाड़ी कई बार मैच का पासा पलट चुके हैं.
नासिर की टिप्पणी पर भारतीय टीम के सदस्य विराट कोहली ने जो कहा पहले वन-डे में पार्थिव पटेल ने बल्ले से उसे साबित कर दिया.
तो नासिर हुसैन और माइकल वॉन जुबान संभाल के. टीम इंडिया को गाली देना उलटा पड़ सकता है. भूलिये मत इंग्लैंड की टीम को अभी भारत में खेलना है और भारत में इंग्लैंड का क्या हाल हो सकता है, ये आप दोनों से बेहतर भला कौन जान सकता है. पिछले 26 साल से आपकी टीम भारत में सीरीज़ नहीं जीत पाई है.