scorecardresearch
 

भारतीय राजनीति को अस्थिर करना चाहती है टीम अन्ना: व्यालार रवि

प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री वी नारायणसामी के बाद अब केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने टीम अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह समूह इतना भी मासूम नहीं है और हो सकता है कि ये लोग भारतीय राजनीति को अस्थिर करने की साजिश के तहत काम कर रहे हों.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री वी नारायणसामी के बाद अब केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने टीम अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह समूह इतना भी मासूम नहीं है और हो सकता है कि ये लोग भारतीय राजनीति को अस्थिर करने की साजिश के तहत काम कर रहे हों.

Advertisement

रवि ने कहा, ‘अन्ना हजारे का समूह प्रधानमंत्री के खिलाफ हर तरह के बयान दे रहा है. ये बयान सत्य नहीं है. मुझे संदेह है कि अन्ना और उनके लोग इतने मासूम नहीं है और इनमें हर कोई मैगसेसे पुरस्कार ले चुका है जिसकी फंडिंग अमेरिकी फाउंडेशन की ओर से की जाती है.’

टीम अन्ना की ओर से लगाए गए कुछ आरोपों का जिक्र करते हुए रवि ने दावा किया कि इनमें से कोई भी खुद के ईमानदार होने का दावा नहीं कर सकता.

रवि ने सवाल किया कि मैगसेसे पुरस्कार पाने वाले अन्ना हजारे, किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल का क्या योगदान रहा.

उन्होंने कहा, ‘इन तीनों अन्ना हजारे, किरण बेदी और केजरीवाल ने इस पुस्कार को कैसे हासिल किया. इनका क्या योगदान है? मुझे संदेह है कि भारतीय राजनीति को अस्थिर करने की यह एक साजिश है.’

Live TV

Advertisement
Advertisement