scorecardresearch
 

सेक्‍सी अंदाज में शाकाहार को बढ़ावा देती दिखेंगी वीना

भारतीय टेलीविजन रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ में भाग लेकर सुखिर्यों में आई चर्चित पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक बेहद सेक्सी अंदाज में भारतीय लोगों में शाकाहार को बढ़ावा देती नजर आयेंगी.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

भारतीय टेलीविजन रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ में भाग लेकर सुखिर्यों में आई चर्चित पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक बेहद सेक्सी अंदाज में भारतीय लोगों में शाकाहार को बढ़ावा देती नजर आयेंगी.

Advertisement

 

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) के नये विज्ञापन में बेहद सेक्सी कपड़ों में नजर आ रही वीना मलिक कहती हैं कि मैं वीना मलिक हूं और मैं एक शाकाहारी हूं.

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पेटा का यह नया विज्ञापन इसी महीने के लिये जारी किया गया है जो विश्व भर में शाकाहार जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है.

शाकाहारी बनने के फैसले पर वीना ने कहा कि शाकाहारी बनना मेरे द्वारा लिये गये जीवन के सबसे अच्छे फैसलों में से एक है. मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं स्वस्थ हूं और मुझे यह जानकर बहुत संतुष्टि मिलती है कि मेरे खाने के विकल्प से जानवरों और पर्यावरण का संरक्षण होता है. गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर में वीना मलिक ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था और अंतिम छह प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई थी.

Advertisement

इस विज्ञापन के साथ ही वीना मलिक शाकाहार को बढ़ावा देने वाले अभिनेताओं, खिलाड़ियों और अन्य चर्चित सितारों में शामिल हो गयी है. इस सूची में लारा दत्ता, शाहिद कपूर, पंकज अडवाणी, अनिल कुंबले, अमृता राव, आर माधवन और मुरली कार्तिक पहले से ही शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement