scorecardresearch
 

पाक अभिनेत्री वीना मलिक को जान से मारने की धमकी

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक को भारतीय रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में काम करने के कारण तालिबान के एक कमांडर ने ‘जान से मारने’ की धमकी दी है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक

Advertisement

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक को भारतीय रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में काम करने के कारण तालिबान के एक कमांडर ने ‘जान से मारने’ की धमकी दी है.

वीना के मीडिया प्रबंधक सुहैल राशिद ने बताया कि स्वयंभू तालिबान कमांडर अहमद मसूद ने वीना को हस्तलिखित पत्र में जान से मारने की धमकी दी है. वीना को यह धमकी भारतीय शो में काम करने के लिए दी गई है.

उन्होंने बताया कि वीना फिलहाल भारत में हैं, लेकिन वह न तो वहां और न ही किसी और देश में सुरक्षा को देखते हुए शरण मांगने वाली हैं. उन्होंने इन अफवाहों को भी खारिज कर दिया कि तालिबान की धमकी के बारे में मीडिया को ‘सस्ती लोकप्रियता’ पाने के फेर में बताया गया है.

राशिद ने कहा कि वीना जब से इस शो में शामिल हुई हैं, तब से पाकिस्तान के कई मौलवी उन्‍हें धमकी दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement