scorecardresearch
 

न्‍यूड फोटो पर वीना ने FHM से मांगे 10 करोड़

बिग बॉस-4 से सुर्खियों में आयीं पाकिस्‍तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एफएचएम मैगजीन में छपी अपनी न्यूड फोटो के खिलाफ 10 करोड़ हर्जाने का मुकदमा किया है.

Advertisement
X

Advertisement

बिग बॉस-4 से सुर्खियों में आयीं पाकिस्‍तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एफएचएम मैगजीन में छपी अपनी न्यूड फोटो के खिलाफ 10 करोड़ हर्जाने का मुकदमा किया है.

वीना मलिक का कहना है कि कवर पेज पर छपी तस्वीर उनकी नहीं है, बल्कि उनकी फोटो के सथ छेड़-छाड़ की है लेकिन उनकी इस बात को कोई सुन नहीं रहा है इसलिए उन्होंने मैग्जिन के ऊपर

10 करोड़ रूपए का मानहानी का दावा ठोंक दिया है.

बताया जा रहा है वीना मलिक ने यह सब मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के कहने पर किया है. वीना ने अपनी समस्या का निवारण करने के लिए महेश भट्ट से सलाह मांगी थी. जिसके बाद

महेश भट्ट ने वीना को कानूनी कदम उठाने की सलाह दी और वीना ने वैसा ही किया.

वीना की न्यूड पिक्चर ही कवर पेज पर नहीं छपी है बल्कि उनके हाथ पर 'आईएसआई'का टैटू छपवाया हुआ है, जिसके बाद वीना की काफी आलोचना हो रही है. वहीं मैग्जिन के संपादक कबीर शर्मा

Advertisement

का कहना है कि उनके पास वीना के शूट का वीडियो है और एक्ट्रेस की ओर से मिला एक ई मेल भी जो यह साबित कर देगा कि ये फोटो वीना की ही है.

Advertisement
Advertisement