scorecardresearch
 

खुली वीना मलिक के ड्रामे की पोल

अक्सर विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के ड्रामे की आखिरकार पोल खुल ही गई. जहां एक तरफ मुंबई पुलिस उन्‍हें तलाशने में जुटी थी वहीं वीना मुंबई के ही ओकवुड होटल में जाहिदा नाम से कमरा लेकर ठहरी हुई थी.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

अक्सर विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के ड्रामे की आखिरकार पोल खुल ही गई. जहां एक तरफ मुंबई पुलिस उन्‍हें तलाशने में जुटी थी वहीं वीना मुंबई के ही ओकवुड होटल में जाहिदा नाम से कमरा लेकर ठहरी हुई थी.

Advertisement

इसे उनका सुर्खियों में रहने का नया स्‍टंट कहें या एक भद्दा मजाक, लेकिन इससे एक बात तो साफ हो ही गई की वीना सुर्खियों में रहने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती हैं. इससे पहले उन्‍हें एक भारतीय पत्रिका के लिये नग्न फोटो शूटिंग कराया और सार्वजनिक होने के बाद उसपर केस करने की धमकी दी.

जब मुंबई पुलिस को वीना मलिक के ठिकाने का पता चला तो वीना ने कहा कि वह अपनी थकान मिटाने के लिये होटल में आराम कर रही थीं. रहस्यमय तरीके से गायब होने की रिपोर्टों पर इस पाकिस्‍तान अदाकारा ने कहा कि उन्होंने मुंबई में होटल बदल दिया और मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया क्योंकि वह आराम करना चाहती हैं.

अब तक कई बार विवादों में घिर चुकी 33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अब मुंबई के ओकवुड होटल में रह रही थीं. पिछले दो दिन में वीना मलिक ने पहली बार बातचीत की है. स्थानीय पुलिस ने वीना के मुंबई में होने की पुष्टि की है. इससे पहले मीडिया में ऐसी अटकले लगाई गईं थी कि वीना मलिक वाघा सीमा के जरिये पाकिस्तान चली गई हैं.

Advertisement

उधर मुंबई में पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि वीना मलिक मुंबई में हैं. जुहू पुलिस स्टेशन के मचेंद्र बोडके ने कहा, ‘वीना मलिक ओकवुड होटल में हैं. उन्होंने अपना असली नाम जाहिदा से पंजीकरण कराया है और उनके पास सभी दस्तावेज हैं. पिछले कई दिनो से उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है.’

Advertisement
Advertisement