भारत में छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ शो से सुखिर्यों में आईं पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक चाहती हैं कि इस कार्यक्रम के पाकिस्तानी संस्करण में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और शिवसेना आमने सामने हों.
पाकिस्तान में मुल्ला ब्रिगेड ने ‘बिग बॉस’ में भाग लेने के लिए वीना की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘अनैतिक’ करार दिया था.
एक साक्षात्कार में वीना से पूछा गया कि अगर इस शो का पाकिस्तानी संस्करण तैयार किया जाए तो इसके प्रतिभागियों में वीना किन्हें लेना चाहेंगी.
उनका जवाब था ‘पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, पूर्व मंत्री शेख राशिद, सांसद जमशीद दस्ती, शिवसेना, नर्गिस, जमीयत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान, ऐश्वर्या राय, अभिनेत्री मीरा और ब्रिटनी स्पीयर्स को.’
क्या वीना ‘बिग बॉस 4’ के किसी प्रतिभागी को कार्यक्रम के पाकिस्तानी संस्करण में लेना चाहेंगी. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के लिए साक्षात्कार के दौरान पूछे गए इस सवाल के जवाब में वीना ने कहा ‘डॉली बिन्द्रा को. हालांकि इस शो का विचार बहुत ही मजेदार है और आनंददायक हो सकता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह पाकिस्तान के बारे में कुछ बदल सकती होतीं तो वह ‘दोहरा मानदंड और पाखंड’ होगा.{mospagebreak}
पाकिस्तान की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए वीना की मजहबी कट्टरपंथियों ने आलोचना की थी. वीना ने एक बार फिर रियलिटी शो में अपने भाग लेने का समर्थन किया.
वीना ने कहा ‘बिग बॉस में मेरे जाने से पहले, पाकिस्तान में महिलाओं की हालत बताने के लिए महिलाओं की पुरूषों द्वारा सार्वजनिक रूप से पिटाई किए जाने वाले वीडियो दिखाए गए थे. मैंने दुनिया को दिखाया कि पाकिस्तानी महिलाएं ऐसी नहीं है जिनकी पिटाई ही होती हो. मैंने दिखाया कि पाकिस्तानी महिलाएं आधुनिक परिधान पहनती हैं और वे इनमें घरों में, भोजन पका सकती हैं और परोस सकती हैं.’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब वह विवादों में घिरीं तो पाकिस्तान का मनोरंजन उद्योग उन्हें बचाने आगे नहीं आया जिससे उन्हें निराशा हुई.
वीना का हीरो कौन है. उन्होंने कहा ‘मैं दोहरे मानदंडों के खिलाफ बोली और टीवी पर खुद अपना बचाव किया. मनोरंजन उद्योग में फिलहाल ऐसा कोई नहीं है जिसकी तरफ मैं देखूं.’ अपने बचाव में आगे आने वाले उदारवादियों की सराहना करते हुए वीना ने कहा ‘पूरा श्रेय पाकिस्तान के उदारवादियों को जाता है. मुझे फैशन उद्योग से ले कर हर क्षेत्र के लोगों के संदेश और फोन कॉल मिले जिन्होंने कहा कि उनके लिए मैं हीरो से कम नहीं हूं.’{mospagebreak}
वीना ने कहा ‘मुझे टीवी पर आ कर खुद अपना बचाव करना पड़ा क्योंकि किसी ने भी मेरा बचाव नहीं किया.’ अब उनकी योजना ‘बिग बॉस 4’ में आई हॉलीवुड की अदाकारा पामेला एंडरसन को पाकिस्तान आमंत्रित करने की है.
उन्होंने कहा ‘मैंने उनसे बात की और हालात अनुकूल होने पर उन्हें पाकिस्तान के वंचित वर्ग को स्वच्छ पानी मुहैया कराने की खातिर काम करने के उद्देश्य से आमंत्रित करने के लिए जा रही हूं. मैंने अश्मित पटेल से भी बात की. वह भी यहां आ कर थलेसेमिया के मरीजों के साथ काम करना चाहते हैं.’ वीना का कहना है कि उनके पास फिल्मों के प्रस्ताव हैं लेकिन वह फिलहाल टेलीविजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा ‘मैं बी या सी श्रेणी की बॉलीवुड की फिल्में करने नहीं जा रही हूं.’