scorecardresearch
 

पाक चैनल ने वीना मलिक का शो रद्द किया

पाकिस्तान के एक प्रमुख टेलीविजन चैनल ने रमजान के पवित्र महीने के लिए तैयार विवादित कलाकार वीना मलिक के विशेष शो को रद्द करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

Advertisement

पाकिस्तान के एक प्रमुख टेलीविजन चैनल ने रमजान के पवित्र महीने के लिए तैयार विवादित कलाकार वीना मलिक के विशेष शो को रद्द करने का फैसला किया है.

अभिनेत्री और माडल वीना के नये टीवी शो के प्रोमो इंटरनेट पर सार्वजनिक हो गये थे. इस शो के ट्रेलरों में वीना को अपनी गलतियों के लिए पछताते हुए दिखाया गया था जिसका देशभर में काफी विरोध हुआ.

इस शो का प्रसारण एक्सप्रेस मीडिया समूह के ‘हीरो’ चैनल पर होना था. बढ़ती आलोचना को ध्यान में रखकर इस शो का प्रसारण रदद करने का फैसला किया गया.

इस शो के निर्माण दल के एक सदस्य ने कहा कि हीरो टीवी जनता के लिए है. अगर जनता इस रमजान शो में वीना मलिक को नहीं देखना चाहती तो हम इसे रद्द करते हैं. उन्होंने कहा कि वह लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं. लोगों की राय है कि वीना मलिक इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं बैठती हैं.

Advertisement

पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियमन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि उन्‍हें इंटरनेट पर याचिकाएं मिली हैं जिसमें इस शो को रद्द करने की मांग की गई है.

Advertisement
Advertisement