scorecardresearch
 

वेलिंग्टन टेस्ट: मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका

मध्यम गति के गेंदबाज वेरनॉन फिलेंडर (81/6) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बेसिन रिजर्व क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी 275 रनों पर समेट दी.

Advertisement
X
वेरॉन फिलेंडर
वेरॉन फिलेंडर

मध्यम गति के गेंदबाज वेरनॉन फिलेंडर (81/6) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बेसिन रिजर्व क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी 275 रनों पर समेट दी.

Advertisement

पहली पारी में 199 रनों की बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम की कुल बढ़त अब 274 रनों की हो गई है. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बना लिए थे. पहली पारी में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज एल्वीरो पीटरसन (38) और कप्तान ग्रीम स्मिथ (34) नाबाद लौटे.

इससे पहले, न्यूजीलैंड की ओर से रविवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज डेनियल फ्लिन (35) और मार्टिन गुपटिल (28) ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत की. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गवाएं 65 रन बनाए थे.

न्यूजीलैंड की ओर से गुपटिल 59, फ्लिन 45, केन विलियम्सन 39, ब्रेंडन मैक्लम 31, डेनियल विटोरी 30, डीन ब्राउनली 29, कप्तान रॉस टेलर (रिटायर्ड हर्ट 18), मार्क गिलेस्पी 10 और क्रूगर वैन वेक ने सात रन बनाए. डग ब्रासवेल खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि क्रिस मार्टिन दो रन पर नाबाद लौटे.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन दो और मर्चेट डी लांज ने एक विकेट झटका. उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 474 रन बनाकर घोषित की थी.

Advertisement
Advertisement