scorecardresearch
 

राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों का एलान, विद्या बेस्‍ट एक्‍ट्रेस

‘डर्टी पिक्चर’ में अपने शानदार अभिनय के लिये चारों ओर से प्रशंसा और पुरस्कार बटोर रही विद्या बालन को 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है, जबकि मराठी फिल्मों ने इस बार बाजी मारते हुए मुख्य श्रेणी के अधिकांश पुरस्कार अपनी झोली में डाले.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

‘डर्टी पिक्चर’ में अपने शानदार अभिनय के लिये चारों ओर से प्रशंसा और पुरस्कार बटोर रही विद्या बालन को 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है, जबकि मराठी फिल्मों ने इस बार बाजी मारते हुए मुख्य श्रेणी के अधिकांश पुरस्कार अपनी झोली में डाले.

Advertisement

बी ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर बनी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में साहसिक और भावपूर्ण अभिनय के लिये विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया जो उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है.

मराठी फिल्म ‘देउल’ और ब्यारी भाषा की फिल्म ‘ब्यारी’ को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. ‘देउल’ के लिये गिरीश कुलकर्णी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पंजाबी फिल्म ‘अन्हे घोड़े दा दान’ के लिये गुरविंदर सिंह को दिया जायेगा. उन्हें पुरस्कार के तौर पर स्वर्ण कमल और ढाई लाख रुपये मिलेंगे.

वर्ष 2011 के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष मशहूर अभिनेत्री रोहिणी हटंगडी थी जबकि गैर फीचर फिल्मों की जूरी के अध्यक्ष रमेश शर्मा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिये जूरी की अध्यक्ष विजया मूले थी.

Advertisement

बच्चों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘चिल्लर पार्टी’ को दिया गया. इस फिल्म में काम करने वाले सभी 10 बच्चों और ‘स्टानले का डिब्बा’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले मास्टर पाथरे गुप्ते को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार चुना गया. ‘चिल्लर पार्टी’ के लिये विकास बहल और मनीष तिवारी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन (मौलिक) का पुरस्कार दिया जायेगा.

हिन्दी फिल्मों को इस साल ज्यादा पुरस्कार नहीं मिल सके. जूरी की अध्यक्ष हटंगडी ने कहा कि 38 हिन्दी फिल्मों से प्रविष्टियां मिली थी लेकिन क्षेत्रीय सिनेमा का स्तर बेहतरीन रहा. जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को दो पुरस्कार मिले.

सर्वश्रेष्ठ लोकेशन साउंड रिकार्डिंग का पुरस्कार इस फिल्म के लिये बेलोन फोंसेका और बोस्को सेजार को इस फिल्म के गीत ‘सेनोरिटा’ के लिये सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार मिला.

‘डर्टी पिक्चर’ को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा और मेकअप के भी पुरस्कार मिले. वेशभूषा के लिये निहारिका खान (डर्टी पिक्चर) और नीता लुल्ला (मराठी फिल्म बालगंधर्व) को पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं इन्हीं दोनों फिल्मों में मेकअप के लिये विक्रम गायकवाड़ ने पुरस्कार जीता.

ओनिर की फिल्म ‘आई एम’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म चुना गया. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गीतकार (अमिताभ भट्टाचार्य) का पुरस्कार भी मिला. शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘रा. वन ’ के लिये हैरी हिंगोरानी और केतन यादव को सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव का पुरस्कार मिलेगा.

Advertisement

किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म का इंदिरा गांधी पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अरण्याकंदम’ के लिये कुमारराजा त्यागराजा को मिला. वहीं सर्वश्रेष्ठ संपूर्ण मनोरंजन के लिये लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अझागरसमियिन कुथिराइ’ को मिला.

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मणिपुरी फिल्म ‘फिजिगी मनी’ के लिये लेइशांगथेम टोंथोइनगांबी देवी को दिया जायेगा. वहीं सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अझागरसमियिन कुथिराइ’ के लिये अप्पू कुट्टी को मिलेगा. सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायक मराठी फिल्म ‘बालगंधर्व’ के लिये आनंद भाटे और पाश्र्वगायिका बंगाली फिल्म ‘अबोशेशे’ के लिये रूपा गांगुली को चुना गया.

सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार बंगाली फिल्म ‘रंजना अमी अर्शबो ना’ के लिये नील दत्त को दिया जायेगा. इस फिल्म के लिये निर्देशक अंजन दत्ता ने जूरी का विशेष पुरस्कार भी जीता. वहीं बंगाली फिल्म ‘लैपटाप’ के लिये मायूख भौमिक को सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर का पुरस्कार मिलेगा.

पंजाबी फिल्म ‘अन्हे घोड़े दा दान’ के लिये सत्या राय नागपाल को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफर चुना गया. सर्वश्रेष्ठ अनुदित पटकथा का पुरस्कार मराठी फिल्म ‘शाला’ के लिये अविनाश देशपांडे निगडी को मिलेगा. ‘शाला’ को सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म भी चुना गया. वहीं मराठी फिल्म ‘देउल’ के लिये गिरीश कुलकर्णी को सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक चुना गया.

हिन्दी फिल्म ‘गेम’ को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइनर और रिरिकार्डिंग का पुरस्कार दिया जायेगा. यह पुरस्कार क्रमश: बेलोन फोंसेका और हितेंद्र घोष ने जीते.

Advertisement

तमिल फिल्म ‘अरण्याकंदम’ के लिये प्रवीण के एल ने सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार हासिल किया. वहीं प्रोडक्शन डिजाइन के लिये बंगाली फिल्म ‘नौका डूबी’ इंद्रनील घोष’ ने पुरस्कार जीता.

‘ब्यारी’ फिल्म की नायिका मल्लिका और मलयालम फिल्म ‘अदिमध्यांतम’ के लिये निर्देशक शेरी का जूरी ने खास तौर पर उल्लेख किया.

हटंगडी ने बताया कि इस साल फीचर फिल्म श्रेणी के लिये 19 भाषाओं में रिकार्ड 186 प्रविष्टियां मिली. वहीं गैर फीचर फिल्म श्रेणी के लिये 156 प्रविष्टियां मिली. फीचर फिल्म के लिये पांच क्षेत्रीय जूरी ने प्रथम चरण में चयन किया जिसके बाद 50 फिल्मों में से 11 सदस्यीय राष्ट्रीय जूरी ने विजेताओं का चयन किया.

सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार हिन्दी और अंग्रेजी में बनी ‘एंड वी प्ले आन’ को दिया जायेगा. वहीं किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिये मणिपुरी फिल्म ‘द साइलेंट पोएट’ के निर्देशक बरूण थोकचोम को चुना गया. पर्यावरण पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘टाइगर डिनास्टी’ चुनी गई. वहीं खेलों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘द फिनिश लाइन’ को चुना गया.

सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार अनिरूद्ध भट्टाचार्य और बालाजी विट्ठल की किताब ‘आर डी बर्मन: द मैन, द म्युजिक’ को मिला जिसे हार्पर कोलिंस इंडिया ने प्रकाशित किया है.

वहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का पुरस्कार असमी लेखक मनोज बर्जापुरी ने जीता.

Advertisement
Advertisement