बॉलीवुड फिल्म ‘डर्टी पिक्चर ’ की अभिनेत्री विद्या बालन सरकार के स्वच्छता अभियान का प्रचार करने वाली प्रचार फिल्मों में नजर आएंगी. फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के लिए गुरुवार को विद्या बालन को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पेयजल और स्वच्छता अभियान को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए विद्या बालन को ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है. इसके साथ ही रमेश को उम्मीद है कि अभिनेत्री की इस अभियान में भागीदारी से खुले में शौच करने की बुराई को रोका जा सकेगा.
बालन ने ग्रामीण विकास मंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात करने के बाद कहा, ‘एक अभिनेता के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि पर्दे पर डर्टी पिक्चर करे और पर्दे से अलग स्वच्छ पिक्चर में काम करे.
मेरा मानना है कि यह भूमिका काफी सफल होगी क्योंकि हम एक राष्ट्रीय अभियान पर कार्य कर रहे हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या लोग खुले में शौच करने की बुराई समाप्त करने के लिए नयी भूमिका में विद्या बालन को पसंद करेंगे जो कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है, रमेश ने कहा, ‘यह (विद्या बालन के लिए) एक स्वच्छ पिक्चर है’
फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में अपनी भूमिका के लिए इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली विद्या ने कहा, ‘मेरा मानना है कि स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इसे राष्ट्रीय जुनून बनाए जाने की जरूरत है. मैं अपनी क्षमता के अनुसार इसे करने को तैयार हूं. मुझे इसे लेकर दृढ़ विश्वास है.’